कैप्टन अमरिंदर की सांसद पत्नी परनीत कौर को कांग्रेस ने किया सस्पेंड

148

नई दिल्ली। Congress suspends Captain Amarinder’s MP wife Preneet Kaur, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और सांसद परनीत कौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस पार्टी ने निलंबित कर दिया है।

Congress suspends Captain Amarinder’s MP wife Preneet Kaur, परनीत कौर पंजाब के पटियाला से कांग्रेस की लोकसभा सांसद हैं। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि परनीत कौर को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में यह बताने के लिए कहा गया है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए।

परनीत कौर को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि वह अपने पति की तरह ही कांग्रेस से अलग रास्ता बना सकती हैं। पिछले साल पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें भाजपा की एक बैठक में भी देखा गया था। वे कांग्रेस के लिए प्रचार से भी दूर रही थीं। तभी से उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं।

Congress suspends Captain Amarinder’s MP wife Preneet Kaur, कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि यह कार्रवाई पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वरिंग के आदेश पर की है।

Congress suspends Captain Amarinder’s MP wife Preneet Kaur, पार्टी ने कहा कि यह निर्णय कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति द्वारा लिया गया है क्योंकि पटियाला की सांसद परनीत कौर कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद करने के लिए पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थीं।