कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन का कद बढ़ा, आबकारी और सार्वजनिक उपक्रम विभाग की मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

110

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के भरोसे का लाभ मिला है। मंत्री श्री देवांगन को अब उनके मौजूदा विभागों के साथ आबकारी और सार्वजनिक उपक्रम विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

श्री देवांगन वर्तमान में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। अपने कार्यकाल के बीते 19 महीनों में उन्होंने इन विभागों में अभूतपूर्व सुधार और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से एक नई पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में उन्होंने नई औद्योगिक नीति लागू की, जिसमें सिंगल विंडो सिस्टम, 6 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, डाटा सेंटर और सेमीकंडक्टर प्लांट जैसे बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। अब तक 1700 से अधिक छोटे-बड़े प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं।

इसके साथ ही, उद्योग विभाग में वर्षों से लंबित 600 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी राशि का भुगतान कर उद्योगपतियों को राहत दी गई। पहली बार अस्पताल सेक्टर को उद्योग का दर्जा देने की ऐतिहासिक पहल भी की गई, जिससे हेल्थकेयर क्षेत्र में निवेश के नए अवसर खुले हैं।

श्रम विभाग में भी उल्लेखनीय कार्य करते हुए डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से अब तक 600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि श्रमिकों को वितरित की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त, पिछली सरकार में बंद हुए दाल-भात केंद्र, निःशुल्क कोचिंग योजनाएं जैसी कई जनकल्याणकारी योजनाओं को पुनः प्रारंभ किया गया।

श्री लखन लाल देवांगन की कार्यशैली, नवाचार और योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन के चलते विभाग की छवि न केवल छत्तीसगढ़ में, बल्कि महानगरों और राष्ट्रीय स्तर पर भी सराही जा रही है। इसी भरोसे के चलते अब उन्हें आबकारी और सार्वजनिक उपक्रम विभाग की अतिरिक्त कमान दी गई है।