कैबिनेट विस्तार से पहले खुशवंत साहेब के समर्थकों में उत्साह की लहर

30

छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की तारीख जैसे ही तय हुई, आरंग में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। आरंग विधायक और सतनामी समाज के प्रमुख नेता खुशवंत साहेब के समर्थकों ने उनके निवास के बाहर जमावड़ा लगाना शुरू कर दिया है। जयघोष और समर्थन के नारों के बीच समर्थकों को पूरी उम्मीद है कि बुधवार को होने वाले मंत्रीमंडल विस्तार में खुशवंत साहेब को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि वह फिलहाल अपने आवास पर मौजूद नहीं हैं।

इस बीच, रायपुर के स्टेट गैरेज के अधीक्षक आर.के. अग्रवाल ने जानकारी दी है कि उन्हें तीन गाड़ियाँ तैयार रखने का निर्देश मिला है, जो पूरी तरह से तैयार हैं। इससे यह संकेत मिल रहा है कि तीन नए चेहरों को मंत्रीमंडल में जगह मिलने जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले संभावित नामों में खुशवंत साहेब के साथ-साथ अमर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव के नाम भी चर्चा में हैं। बुधवार को राजभवन में तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।