The Duniyadari:जयपुर- राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार अल सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां केमिकल से भरा हुआ एक तेज रफ्तार ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गई। इसके बाद उसमें आग लग गई और धमाका हो गया। घटना में 5 लोगों की जलने से मौत हो गई।
देखते ही देखते आग ने 40 गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 37 लोगों के झुलसने की जानकारी सामने आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद से हाईवे पर कोहराम मचा है। सभी वाहनों का आना-जाना बंद कर दिया गया है।
भांकरोटा थाने के एसएचओ मनीष गुप्ता के मुताबिक दो ट्रकों की टक्कर के बाद हुए धमाके और आग ने दूसरे कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। घायलों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
इतना तेज धमाका कि 10 किमी दूर तक सुनाई दी आवाज
ट्रकों के बीच टक्कर के बाद इतना तेज धमाका हुआ कि इसकी आवाज 10 किमी दूर तक सुनाई थी। सुबह हुई इस घटना में आसपास के लोग भी डर गए। धमाके के 300 मीटर में लोग और वाहन इसकी चपेट में आ गए। दूसरे वाहनों में भी आग लगने के बाद टैंक फटने लगे, जिससे ये और फैलने लगी। सुबह आग की लपटे बहुत दूर से ही नजर आ रही थीं।
भजनलाल शर्मा ने पीड़ितों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी। उन्होंने लिखा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर डॉक्टरों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने और घायलों की समुचित देखभाल के लिए निर्देशित किया। प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से काम कर रही हैं।
प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।