The Duniyadari : दुर्ग/भिलाई। सेक्टर-6 स्थित कल्याण कॉलेज में मंगलवार को अचानक माहौल गर्म हो गया, जब एनएसयूआई के कार्यकर्ता चार महीने पहले हटाई गई महिला सफाईकर्मियों के समर्थन में कॉलेज परिसर पहुंच गए। आरोप है कि इन कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग और अपमानजनक व्यवहार हुआ था, जिसकी शिकायतें प्रशासन तक पहुंचने के बावजूद किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।
इसी नाराज़गी के चलते कार्यकर्ता अचानक प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा के चेंबर में जा घुसे। अंदर जाते ही उन्होंने विरोध के स्वर तेज करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल को जूतों की माला पहनाने की कोशिश की। वहीं कमरे में रखे दस्तावेजों को भी उछाल दिया गया, जिससे पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया।
कर्मचारियों के लिए न्याय की मांग
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हटाई गई महिला सफाईकर्मियों ने कई बार अपनी बात रखी, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने लगातार उन्हें नज़रअंदाज़ किया। उनका आरोप है कि कर्मचारियों के साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ और उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं था। इसी बात से गुस्साए कार्यकर्ता चेंबर से बाहर आने के बाद भी वहीं धरने पर बैठ गए और प्रिंसिपल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते रहे।
प्रिंसिपल ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
उधर, प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से साफ इनकार किया है। उनका कहना है कि न तो किसी कर्मचारी के साथ गलत व्यवहार किया गया और न ही किसी शिकायत को नज़रअंदाज़ किया गया। उन्होंने एनएसयूआई के बर्ताव को अनुचित बताते हुए कहा कि विरोध के दौरान महत्वपूर्ण परीक्षा-संबंधी दस्तावेज भी बिखेर दिए गए।
पुलिस की दखलअंदाज़ी
हंगामे की खबर मिलते ही भिलाई नगर पुलिस कॉलेज पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को चेंबर से बाहर किया और हालात पर नजर बनाए रखी है। फिलहाल पूरा मामला जांच के अधीन है।














