कोरबा। कोल इंडिया (Coal India) और उसकी सहायक कंपनियों को इस साल 85 हजार रुपये बोनस मिलेगा। इसपर दिल्ली में 8 अक्टूबर को हुई बैठक में यूनियन और प्रबंधन के बीच सहमति बनी। समझौते के मुताबिक बोनस का पेमेंट 21 अक्टूबर से पहले कर दिया जाएगा।
बैठक यूनियन की तरफ से बीएमएस के सुधीर एच घुरदे और मजरूल हक अंसारी, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय और शिवकांत पांडेय, एटक के रमेंद्र कुमार और सीटू के डीडी रामानंदन इसमें शामिल हुए। कोल इंडिया चेयरमैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
वर्ष, 2022 में कामगारों को 76,500 रुपये बोनस मिला था। वर्ष, 2023 में 85 हजार रुपये रुपये मिलेगा। इस हिसाब से कामगारों के बोनस में 8,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस समझौते से कोल इंडिया, उसकी सहायक कंपनियों और एससीसीएल में कार्यरत साढ़े तीन लाख से अधिक कामगारों को फायदा मिलेगा।