कोयला कारोबारी के सुरक्षा गार्ड ने भी की थी जवाबी फ़ायरिंग,पुलिस ने की पुष्टि, फ़रार आरोपियों की खोजबीन में जुटी है पुलिस।

0
54

The duniyadari रायपुर। कोयला कारोबारी के ऑफिस में हुई गोलीबारी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. 2 अज्ञात बाइक सवार शूटर्स के हवाई और कार पर फायरिंग की आवाज सुनने के बाद कारोबारी के सुरक्षा कर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की थी. बचाव में 2 से 3 राउंड की फायरिंग की खबर है. जवाबी फायरिंग की पुलिस ने पुष्टि की है. फायरिंग करने के बाद अज्ञात शूटर्स फरार हो गए थे.

बता दें कि राजधानी में दिनदहाड़े थाने के नजदीक कोयला कारोबारी के ऑफिस में गोली चलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी की. वहीं गोली चलाने वाले युवकों की बाइक को तेलबांधा क्षेत्र से बरामद कर ली गई है. यह गाड़ी झारखंड की है. आशंका जताई जा रही है कि अमन साहू गैंग ने फायरिंग की है.

वारदात शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है. गोली चलाने के बाद युवकों के भागने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो युवक गोली चलाने के बाद वही पर घूमते नजर आ रहे. बाइक सवार दो आरोपी गोली चलाने के बाद फरार हो गए थे, जिसकी JH 01 DL 4692 पल्सर बाइक बरामद कर ली गई है.