The Duniyadari : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले की जांच में आर्थिक अपराध शाखा ने सख्ती बढ़ा दी है। सोमवार को एजेंसी ने पूर्व आईएएस सौम्या चौरसिया के निजी सचिव रह चुके जयचंद कोसले को गिरफ्तार कर विशेष अदालत में पेश किया। आरोप है कि सचिव रहते उन्होंने अवैध वसूली से भारी रकम हासिल की थी। जांच एजेंसी उनकी पुलिस रिमांड चाहती है ताकि मामले की गहराई से पूछताछ की जा सके।
रविवार को रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत दस स्थानों पर छापे मारे गए थे। इस दौरान कारोबारी और अधिकारियों से जुड़े ठिकानों से नकदी, मोबाइल और अहम कागजात जब्त किए गए। जांच में सामने आया है कि 2020 से 2022 के बीच कोयले की ढुलाई पर प्रति टन 25 रुपये की अवैध वसूली होती थी, जिससे सैकड़ों करोड़ रुपये इकट्ठा किए गए।
छापेमारी के दौरान शराब घोटाले से जुड़े सुराग भी हाथ लगे हैं। आरोप है कि सरकारी दुकानों में नकली होलोग्राम लगाकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेची गई, जिससे खजाने को नुकसान हुआ। इस मामले में भी कई राजनेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं।