कोयला लोड ट्रेलर मुख्यमार्ग में पलटी , आवागमन हुआ बाधित ।

137

The duniyadari कोरबा :-कटघोरा से कोरबा की ओर कोयला लोड कर जा रही भरी वाहन अनियंत्रित होकर सिचाई कालोनी दर्री स्थित शिव मंदिर के पास पलट गई जिससे वाहन में लोड कोयला मुख्या मार्ग में बिखर गई और आवागमन में राहगिरो को परेशानी हो रही है हालाँकि रास्ते को सुचारु रूप से प्रारम्भ करने दर्री पुलिस की टीम जुट गई है इस घटना में किसी भी तरह से कोई जनहानि होने की सुचना समाचार लिखे जाने तक नहीं है