The Duniyadari :कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र के टेंगरमार गांव में मंगलवार दोपहर एक बेहद मार्मिक हादसा हुआ। घर के आंगन में बने शौचालय की ओर जाते समय आठ माह की गर्भवती महिला को कोबरा सांप ने डस लिया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। इस त्रासदी में गर्भस्थ शिशु की भी जान नहीं बच सकी।
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी फिरतु राम मांझी काम से केराकछार गया हुआ था। घर पर उसकी 23 वर्षीय पत्नी राधिका मौजूद थी। दोपहर के वक्त जब वह आंगन से होकर टॉयलेट की ओर बढ़ी, तभी चलते-चलते उसका पैर एक कोबरा पर पड़ गया। खतरा महसूस होते ही सांप उग्र हो गया और राधिका के पैर में लगातार तीन बार डस लिया।
महिला की चीख सुनकर परिजन दौड़े और सांप को वहां से निकलते देखा। कुछ ही देर में राधिका की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले चले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया।
मृतका के पति ने बताया कि 21 फरवरी को सामाजिक परंपराओं के साथ उनकी शादी हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद राधिका गर्भवती हुई थी और उसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार की खुशियों को पल भर में उजाड़ दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि जिस कोबरा ने महिला को डसा, वह पिछले कुछ दिनों से घर के आसपास बाड़ी में नजर आ रहा था। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सर्प नियंत्रण के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।














