The Duniyadari : औद्योगिक सुरक्षा पर सवाल, एनटीपीसी कोरबा में ठेका श्रमिक की मौत
कोरबा। एनटीपीसी कोरबा परियोजना में 22 अगस्त को हुए एक हादसे ने एक बार फिर से सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीडब्ल्यू स्टेज–II क्षेत्र में क्रेन इंस्टॉलेशन के दौरान हरियाणा निवासी 35 वर्षीय ठेका श्रमिक कृष की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, काम के दौरान कृष अचानक संतुलन खो बैठा और ऊँचाई से लोहे की रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे पहले एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल और बाद में कोरबा के निजी अस्पताल लाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद संयंत्र परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद कर्मचारियों और मजदूरों की भीड़ अस्पताल तक उमड़ आई। बताया जा रहा है कि इस काम का ठेका रेवा इंडस्ट्रीज़ को दिया गया था।
हादसे के बाद शुरुआत में मामले को दबाने की कोशिश की गई थी, लेकिन अब विभागीय जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के उप–संचालक विजय पोटाई ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कहा कि “प्रारंभिक जांच में सुरक्षा इंतज़ामों की कमी साफ दिखाई दी है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रमिकों की सुरक्षा से जुड़ी अनदेखी ही इस दुर्घटना की मूल वजह प्रतीत हो रही है। विभाग ने संयंत्र का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है और जल्द ही प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई है।
इस बीच पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद प्रबंधन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं, खासकर इस आरोप को लेकर कि घटना के बाद जानकारी को दबाने का प्रयास किया गया।