The Duniyadari : कोरबा। पुराने बस स्टैंड इलाके में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब सुमित ज्वेलर्स के ठीक पास स्थित एक फल दुकान अचानक आग की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक अज्ञात युवक ने दुकान पर किसी ज्वलनशील तरल पदार्थ को छिड़ककर आग लगा दी, जिसके बाद कुछ ही पलों में लपटें तेज़ी से उठने लगीं।
अचानक हुई इस घटना ने आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में दहशत फैलाकर अफरातफरी का माहौल बना दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। फायर कंट्रोल के प्रयासों से आग फैलने से पहले ही बुझा दी गई, जिससे बड़ी क्षति टल गई। हालांकि दुकान के अंदर रखा कुछ सामान आग की लपटों में जलकर नष्ट हो गया।
CCTV में संदिग्ध कैद, पुलिस सक्रिय
पास लगे कैमरों की फुटेज में एक युवक को संदिग्ध हरकत करते हुए देखा गया है। पुलिस उसकी पहचान निकालने और उसे पकड़ने के लिए टीमों को लगाया है। जांच अधिकारियों का कहना है कि यह घटना किसी सुनियोजित मंशा का परिणाम लगती है और हर पहलू से मामले को खंगाला जा रहा है।














