कोरबा को मिला नया कलेक्टर, कुणाल दुदावत ने संभाला कार्यभार

33

The Duniyadari : कोरबा, 19 दिसम्बर 2025। कोरबा जिले के 19वें कलेक्टर के रूप में 2017 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी कुणाल दुदावत ने गुरुवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें कटघोरा वनमंडलाधिकारी कुमार निशांत, कोरबा वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल सहित विभिन्न एसडीएम और अधिकारी शामिल थे।

नवपदस्थ कलेक्टर कुणाल दुदावत प्रशासनिक क्षेत्र में व्यापक अनुभव रखते हैं। इससे पहले वे छत्तीसगढ़ के कोंडागांव और दंतेवाड़ा जिलों में कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके करियर की शुरुआत उल्लेखनीय रही है—वर्ष 2015 में उनका चयन भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा दोनों के लिए हुआ था। इसके बाद आईपीएस प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में पुनः प्रयास किया और 669वीं रैंक प्राप्त कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए।

उन्होंने 11 दिसंबर 2017 को आईएएस के रूप में सेवा जॉइन की। उनकी प्रारंभिक फील्ड ट्रेनिंग बिलासपुर जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में हुई। इसके बाद वे बिलासपुर के कोटा तथा महासमुंद के सरायपाली अनुविभाग में एसडीएम रहे। आगे चलकर उन्हें कोरिया जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया। शहरी प्रशासन में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जब वे बिलासपुर नगर निगम आयुक्त और बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक रहे।

बिलासपुर के बाद उनकी पहली कलेक्टर पदस्थापना कोंडागांव जिले में हुई, जहां से स्थानांतरित होकर वे दंतेवाड़ा पहुंचे। अब कोरबा जिले की प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालते हुए उनसे जिले के विकास और सुशासन को नई दिशा देने की अपेक्षा की जा रही है।