बिलासपुर। बिलासपुर से एक बार फिर चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है, जहां राजश्री से भरे ट्रक को तोरवा थाना अंतर्गत लूट लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र में स्थित राजश्री फैक्ट्री से ट्रक भरकर कोरबा के लिए रवाना किया गया था।
ड्राइवर जैसे ही ट्रक को लेकर तोरवा थाना के अंतर्गत पहुंचा तो अज्ञात नंबर की गाड़ी ने ट्रक को पीछे से ओवरटेक करते हुए रोक लिया। इसके बाद उसमें सवार तीन चार आरोपियों ने उतर कर पहले ट्रक ड्राइवर को अपनी गाड़ी में बैठाया और फिर राजश्री गुटखे से भरे दूसरी जगह ले गए जहां ड्राइवर को उतारकर गुटखे को ट्रक से अपनी गाड़ी में अनलोड कर दिया।
जिसके बाद अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही तोरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से ड्राइवर और आधा गुटखे से भरे ट्रक को बरामद किया।
ड्राइवर से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि उसके द्वारा गुटखे से भरे ट्रक को कोरबा ले जाया जा रहा था। इसी बीच आरोपी पीछे से आकर उसकी गाड़ी को रोका और लूट की घटना को अंजाम दिया। बहरहाल पुलिस जांच में जुटी है।