The Duniyadari: कोरबा जिले में हाथियों का उत्पात जारी है, जिसमें 52 हाथियों का एक झुंड विचरण कर रहा है। इनमें से 44 हाथी कोरबा के आसपास और 8 हाथी पसान रेंज में घूम रहे हैं। हाथियों के झुंड में नन्हे शावक भी हैं, जो उनकी सुरक्षा के लिए संवेदनशीलता बढ़ाते हैं।
*हाथियों के उत्पात के कारण:*
– हाथी भोजन की तलाश में शाम होते ही खेतों में पहुंच जाते हैं।
– बांगो बांध का डुबान क्षेत्र नजदीक होने के कारण हाथी इस क्षेत्र में अधिक समय बिता रहे हैं।
*नुकसान और प्रभाव:*
– पिछले दो दिनों में हाथियों ने लगभग 50 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है।
– चोटिया-चिरमिरी मार्ग पर यातायात प्रभावित हो रहा है।
– ग्रामीणों में हाथियों के उत्पात का खौफ है, और वे अपने खेतों और घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
*वन विभाग की कार्रवाई:*
– वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी कर रही है और उन्हें गांव से दूर रखने का प्रयास कर रही है।
– ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।
– चिल्का वन विभाग सर्वे करा रहा है और किसानों को सहायता राशि देने की कार्रवाई कर रहा है ¹ ².