The Duniyadari : कोरबा के पसान में दंतैल का कहर — तीन घंटे तक दहशत, किसी को सेंध नहीं लगी
जिले की पसान ग्राम पंचायत में एक दंतेला हाथी बस्ती के अंदर घुस गया और तीन घंटे तक इलाके में हाहाकार मचाए रखा। हाथी ने कई मकान और दुकानें तोड़ी-फ़ोड़ी, साथ ही कार व बाइक को भी नुकसान पहुंचाया। घबराए हुए लोग अपनी सुरक्षा के लिए अपने-अपने घरों की छतों पर चढ़ गए और वहीं से छुपकर इंतज़ार करने लगे — किसी भी अप्रिय घटना का परिणाम फिलहाल टल गया और कोई घायल होने की खबर नहीं आई।
हाथी की चिंघाड़ और उथल-पुथल से लोग दहशत में आ गए; कई ग्रामीण भय के बावजूद उसे मोबाइल में रिकॉर्ड करने और सेल्फी लेने में व्यस्त दिखे। स्थानीय लोग बताते हैं कि दंतेला बस्ती में घिरते हुए करीब तीन घंटे तक घूमता रहा, तब तक कई संपत्तियों को नुकसान पहुँच गया और माहौल भयावह बना रहा।
पसान के डिप्टी रेंजर ईश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर दंतेले को जंगल की ओर खदेड़ दिया। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि ऐसे समय में हथियार, तेज आवाज़ या अन्य उत्तेजक हरकतें न करें — दूरी बनाए रखें और तुरंत वन विभाग को सूचित करें, नहीं तो स्थिति बहुत ख़तरे में बदल सकती है।