कोरबा – देवउठनी एकादशी पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं

5

The Duniyadari :कोरबा। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कार्तिक शुक्ल एकादशी यानी देवउठनी एकादशी एवं तुलसी विवाह उत्सव पर्व के पावन अवसर पर कोरबा वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में वर्णित है कि कार्तिक शुक्ल एकादशी का व्रत करने से सहस्रों अश्वमेध और सैकड़ों यज्ञों का फल प्राप्त होता है। यह व्रत पापनाशक एवं पुण्यवर्धक माना गया है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि इसी दिन से सभी मांगलिक कार्यों का शुभारंभ किया जाता है। उन्होंने कोरबा वासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, निरोगी जीवन, दीर्घायु और प्रसिद्धि की मंगलकामनाएं व्यक्त की हैं।