कोरबा: धारदार हथियार से युवक की हत्या, गांव में दहशत का माहौल

26

The Duniyadari : कोरबा। जिले के करतला थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में सोमवार सुबह एक नृशंस हत्या का खुलासा होने से गांव में हड़कंप मच गया। गांव निवासी नंदकुमार पटेल (करीब 45 वर्ष) का शव उनके ही घर के आंगन में खून से सना मिला। प्रारंभिक तौर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि घटना बीती रात की है, लेकिन इसकी जानकारी तब सामने आई जब सुबह परिजनों ने आंगन में शव देखा। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

मामले की सूचना मिलते ही करतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से एक कुल्हाड़ी बरामद की है, जिसे हत्या में इस्तेमाल किया गया माना जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।