कोरबा नगर निगम को नया विधिक सलाहकार मिला

6

The Duniyadari: कोरबा– नगर निगम कोरबा में विधिक सलाहकार के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती राशि सचदेव की नियुक्ति किए जाने से नगर में प्रसन्नता का माहौल है। यह नियुक्ति न केवल अधिवक्ता समुदाय के लिए, बल्कि कोरबा नगरवासियों के लिए भी एक गर्व का विषय बन गई है।

श्रीमती राशि सचदेव लंबे समय से जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा में विधिक सेवाएं प्रदान कर रही हैं और न्यायिक क्षेत्र में उनकी निष्पक्षता, विधिक दक्षता और जनहित मामलों में सक्रिय भूमिका के लिए वे सम्मानित मानी जाती हैं। उन्होंने कई अहम जनहित याचिकाओं में प्रभावशाली पैरवी की है, जिससे वे आमजन की आवाज बनकर उभरी हैं।