The Duniyadari : कोरबा।ऊर्जाधानी कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र में नशे में धुत युवकों की दबंगई ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। इमली डुग्गू क्षेत्र में एक युवक को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा गया, क्योंकि उसने घर के बाहर हो रही गाली-गलौज का विरोध कर दिया था। विरोध करना उसे इतना महंगा पड़ा कि हमलावरों ने उसे घर से घसीटकर सड़क पर लाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
आपत्ति जताने पर भड़के आरोपी
पीड़ित संजय यादव ने बताया कि वह शाम को काम से लौटकर घर पहुंचा था। उसी दौरान कुछ युवक नशे की हालत में उसके घर के सामने अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। संजय ने शांति से उन्हें ऐसा न करने को कहा और घर के अंदर चला गया। लेकिन आरोपियों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने हमला करने की ठान ली।
घर में घुसकर खींचा बाहर, सरेआम की पिटाई
कुछ ही देर में आधा दर्जन से अधिक युवक संजय के घर पहुंचे और जबरन उसे बाहर निकाल लिया। सड़क पर पटककर उसके सिर, हाथ और शरीर पर लगातार वार किए गए। परिजनों का आरोप है कि हमलावरों के पास धारदार हथियार भी थे, जिससे संजय को गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने आए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई।
घायल युवक अस्पताल में भर्ती
परिजनों ने पुलिस को बताया कि इस हमले में महेश, साहिल, बिट्टू, छोटू पांडे, विजय पांडे, उमेश सागर सहित अन्य युवक शामिल थे। गंभीर रूप से घायल संजय को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
इलाके में भय का माहौल
पीड़ित के भाई विजय यादव ने बताया कि आरोपी लंबे समय से नशे की हालत में इलाके में उत्पात मचाते आ रहे हैं। शाम ढलते ही उनका आतंक शुरू हो जाता है, जिससे महिलाओं और बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आए दिन राहगीरों और स्थानीय लोगों के साथ बदसलूकी की घटनाएं सामने आती रहती हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।














