कोरबा: नहर पुल रेलिंग चोरी कांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, संगठित गिरोह का भंडाफोड़

38

The Duniyadari :कोरबा शहर में सार्वजनिक संपत्ति की चोरी के एक गंभीर मामले में पुलिस को अहम सफलता मिली है। रशियन हॉस्टल के पास नहर पुल से लोहे की रेलिंग काटकर ले जाने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह में कुल 15 लोगों की संलिप्तता सामने आई है, जिनमें से शेष की तलाश तेज कर दी गई है।

रात के अंधेरे में गैस कटर से की गई चोरी

पुलिस के अनुसार 17 जनवरी 2026 की रात अज्ञात आरोपियों ने नहर पुल की लोहे की रेलिंग को गैस कटर की मदद से काटा और उसे वाहन में भरकर फरार हो गए। घटना के बाद चौकी सीएसईबी, थाना सिविल लाइन रामपुर में शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में बनी विशेष टीम

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में साइबर सेल और चौकी सीएसईबी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

तकनीकी जांच से सामने आए 15 नाम

तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिरों की सूचना और लगातार दबिश के आधार पर पुलिस ने इस चोरी गिरोह से जुड़े 15 आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों ने पूछताछ में गैस कटर से रेलिंग काटकर चोरी करने की बात स्वीकार की है।

लगभग 5 टन लोहे की रेलिंग जब्त

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है। जब्ती में करीब 5 टन कटी हुई लोहे की रेलिंग के साथ एक टाटा एस वाहन, एक मोटरसाइकिल, गैस कटर मशीन, ऑक्सीजन व एलपीजी सिलेंडर, मोबाइल फोन और 6 हजार रुपये नकद शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में लोचन केवट, जयसिंह राजपूत, मोती प्रजापति, सुमित साहू और केशवपुरी गोस्वामी उर्फ पिच्चर शामिल हैं। सभी आरोपी अलग-अलग इलाकों के निवासी बताए गए हैं।

फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगाला जा रहा है।