कोरबा न्यूज: अब इतवारी से कोरबा तक चलेगी शिवनाथ एक्सप्रेस

0
353

कोरबा। Itwari-Bilaspur Express: गेवरा रोड- कोरबा- इतवारी पैसेंजर कम एक्सप्रेस अब वापस कोरबा आएगी। रेल प्रबंधन ने इतवारी- बिलासपुर एक्सप्रेस का परिचालन का विस्तार कोरबा तक कर दिया है। परिचालन शुक्रवार से लागू किया गया है। इससे बिलासपुर से कोरबा के लिए सुबह एक ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी।

 

बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन द्वारा कोरबावासियों की मांग पर बिलासपुर- इतवारी एक्सप्रेस का विस्तार कोरबा- गेवरा रोड़ तक कर दिया गया था, पर वापसी में यह ट्रेन बिलासपुर में आकर रूक जाती थी। अब इसका विस्तार कोरबा तक कर दिया गया है।

0.बिलासपुर से सात बजे छूट 8.55 बजे पहुंचेगी कोरबा

शिवनाथ एक्सप्रेस इतवारी से रात 11.55 बजे छूट कर बिलासपुर सुबह 7.05 बजे पहुंचती है। इसे कोरबा तक विस्तार करने पर यह ट्रेन बिलासपुर में 10 मिनट रूकने के बाद 7.15 बजे कोरबा के लिए रवाना होगा। जो 7.40 बजे अकलतरा पहुंच 7.42 बजे छूट कर नैला 7.55 बजे पहुंचेगी। यहां से 7.57 बजे छूटकर चांपा 8.10 बजे पहुंच कर 8.12 बजे रवाना होगी। ट्रेन सुबह 8.55 बजे कोरबा पहुंचेगी।