कोरबा: पत्नी की गला दबाकर हत्या कर जंगल में फेंका शव, आरोपी पति गिरफ्तार
कोरबा। बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कोहली चौकी में पत्नी की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान लाल रजटोड़े (35 वर्ष), निवासी लालपुर स्कूलपारा, महुला के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, महिला की हत्या उसके पति लालू बायस द्वारा की गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे दांपत्य विवाद के चलते आरोपी ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी और फिर शव को जंगल में फेंक कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कोहली चौकी प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और हत्या से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।