कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने लापरवाही और शिकायतों की अनदेखी के आरोप में बांगो थाना प्रभारी उषा सोंधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र को निलंबित कर दिया

23
Oplus_16908288

The Duniyadari: कोरबा- जिले में लापरवाही और जनता की शिकायतों की लगातार अनदेखी पर कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (IPS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बांगो थाना प्रभारी उषा सोंधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही बरतने और ड्यूटी में उदासीनता के आरोप लगे हैं, जिसकी शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं।

पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की है। एक ही थाने के दो जिम्मेदार अफसरों पर एक साथ गिरी गाज से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

नई जिम्मेदारी दुर्गेश वर्मा को

बांगो थाना की कमान अब दुर्गेश वर्मा को सौंपी गई है। उन्हें नए थाना प्रभारी के रूप में तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक का यह सख्त कदम पुलिसिंग में सुधार और जनता के विश्वास को बहाल करने के उद्देश्य से देखा जा रहा है।