कोरबा पुलिस की त्वरित कार्रवाई में चोरी की 4 बाइक बरामद, बर्खास्त आरक्षक सहित दो हिरासत में

35

The Duniyadari : कोरबा। कोरबा पुलिस ने मुखबिर की विश्वसनीय सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस टीम ने दबिश देकर संदेही रोहित महंत और पुलिस विभाग से बर्खास्त आरक्षक शत्रुघन उरांव को हिरासत में लिया है।

सीएसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है और शुरुआती जांच में कुछ अहम तथ्य सामने आए हैं। आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अब चोरी के पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और खुलासे होने की पूरी संभावना है, और आगे की कार्रवाई तेज गति से की जाएगी।