कोरबा पुलिस निरीक्षक मंजूषा पांडेय का निधन

32

The Duniyadari: कोरबा जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां छत्तीसगढ़ पुलिस बल में कार्यरत निरीक्षक मंजूषा पांडेय का लंबी बीमारी के बाद रायपुर में निधन हो गया। वह 2008 बैच की पुलिस निरीक्षक थीं और कोरबा जिले के विभिन्न थानों में अपनी सेवाएं दे चुकी थीं। वर्तमान में उनके पति मृत्युंजय पांडेय हरदी बाजार पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक हैं।

मंजूषा पांडेय लंबे समय से कैंसर रोग से जूझ रही थीं और आज उनका निधन हो गया। इस खबर से पुलिस महकमा सहित उनके सहकर्मियों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मंजूषा पांडेय की सेवाएं और उनके कार्य को हमेशा याद रखा जाएगा।