कोरबा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो चरस तस्करों को किया गिरफ्तार

29

The Duniyadari: कोरबा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 16.8 ग्राम चरस बरामद हुई है, जिसे उन्होंने रोटी के आकार में बना रखा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों कुणाल सलुजा और तुषार लालवानी को टीपी नगर क्षेत्र से पकड़ा है।

*बरामद सामग्री:*

– *चरस*: 16.8 ग्राम चपाती के रूप में

– *लेखा-जोखा*: चरस बिक्री का रिकॉर्ड दर्ज एक डायरी

– *आपत्तिजनक सामग्री*: रोलिंग पेपर और फिल्टर टिप

*कार्रवाई:*

– पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

– यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है, जिसमें कोरबा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

*पृष्ठभूमि:*

– पिछले सप्ताह बनारस से नशीले पदार्थ की तस्करी मामले में 18 हजार 965 नशीले टैबलेट जब्त किए गए थे।

– इसके बाद कोरबा पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है [6]।