The duniyadari कोरबा :
कोरबा फुटबॉल प्रीमियर लीग एसईसीएल सेंट्रल स्टेडियम के फुटबाल मैदान में कल unदो मुकाबले खेले गये। जिसमें मुख्य अतिथि नरेंद्र देवांगन, अशोक मोदी एवं देवेंदु घोष रहे । पहला मुकाबला ब्लैक पैंथर एवं 9 स्टार घुरदेवा के बीच खेला गया। जिसमें ब्लैक पैंथर ने 1/0 से यह मैच को अपने नाम किया।
इस अवसर पर पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने कहा की जीवन में खेल भावना सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत अधिक मायने नहीं रखती है बल्कि खेल गतिविधियों में भाग लेना मायने रखता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए खेल गतिविधियों से जुड़े रहना चाहिए। इस प्रकार के खेल आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए ताकि युवा वर्ग अपनी उर्जा का सही इस्तेमाल कर सके।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से युवाओं में शारीरिक और मानसिक क्षमता बढ़ती है।
प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला एसएस पावर सिटी एवं बाकी सुपर किंग के मध्य खेला गया। जिसमें बाकी सुपर किंग के खिलाड़ियों ने 2/0 से मैच को अपने नाम किया। इन दोनों मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बने ब्लैक पैंथर से सिप्रियन लकरा एवं बाकी सुपर किंग से सुहेब शेख।