कोरबा/दुर्ग। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के मायके में मंगलवार सुबह ED के छापे के बाद कोरबा जिले में पदस्थ आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त माया वारियर के भिलाई स्थित आवास में भी ईडी ने छापामार कार्रवाई की है।माया वारियार के घर पर सुबह के वक्त पहुंची टीम इनके निवास पर जांच कर रही है। इनके मकान के बाहर जवान पहरा दे रहे हैं और किसी को भी अंदर जाने नहीं दे रहे हैं।
बता दें कि माया वारियर कोरबा जिले में परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना एवं प्रभारी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास के पद पर पदस्थ हैं। वे पहले दुर्ग में आदिम जाति कल्याण विभाग में सहायक संचालक थीं।
बताया जाता है कि कोरबा में कलेक्टर रानू साहू की पदस्थापना के दौरान माया वारियर का तबादला वहां हुआ और तब से वे इसी जिले में पदस्थ हैं।
पूर्व कलेक्टर रानू साहू के साथ मधुर संबंध की वजह से कार्रवाई करने की संभावना जताई जा रही है। बहरहाल छापे के दौरान ED के हाथ क्या लगा इसका खुलासा बाद में हो सकेगा।