The Duniyadari: कोरबा- चलती मालगाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मालगाड़ी का गार्ड ब्रेक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। हादसा दीपका SECL सिरकी रेलवे साइडिंग में ओपन फाटक पर हुआ। घटना के समय मालगाड़ी ओपन फाटक से गुजर रही थी। ट्रक चालक को लगा कि मालगाड़ी आगे निकल जाएगी।
लेकिन तेज रफ्तार के कारण ट्रक मालगाड़ी के अंतिम डिब्बे से टकरा गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, साइडिंग पर न तो कोई सुरक्षा व्यवस्था है और न ही सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।
ओपन फाटक होने के कारण बड़े हादसा का खतरा बना रहता है। यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी दीपका रेलवे क्रॉसिंग पर कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। इससे न केवल कोयला परिवहन प्रभावित होता है, बल्कि आम लोगों की जान-माल को भी खतरा है।