कोरबा। कलेक्टोरेट सभा कक्ष में मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में आमजनों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनचौपाल में आज 201 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किए।
जनचौपाल में सीतामणी, इमलीडुग्गु क्षेत्र वार्ड क्रमांक 08 के कुम्हार मोहल्ला निवासी आवेदिका बबली सहिस ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन किया कि उसकी पुत्री मुस्कान सहिस कक्षा पांचवी में पढ़ती है। लेकिन, उसके पिता ने उन्हें छोड़ दिया और साथ नहीं रहते हैं। बबली सहिसा के दो बच्चे हैं लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब होने के कारण उनको पढ़ा नहीं सकती है।
बबली सहिस ने शासन की योजना का लाभ प्रदान करते हुए उसके पुत्री को हाॅस्टल में भर्ती कर पढ़ाई पूरी करने की मांग की। जिस पर कलेक्टर संजीव झा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बबली सहिस की पुत्री मुस्कान को हाॅस्टल में भर्ती कर पढ़ाई कराने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को दिए।
जनचौपाल में अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, एसडीएम कोरबा सीमा पात्रे, एसडीएम पाली शिव बनर्जी, एसडीएम पोड़ी-उपरोड़ा हरिशंकर पैंकरा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग माया वाॅरियर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।