कोरबा में आज एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया

25
Oplus_16777216

The Duniyadari : लंबित अपराध, मर्ग, शिकायतों के त्वरित निराकरण और यातायात व्यवस्था पर हुआ मंथन

कोरबा- जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में आज एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आयोजित इस बैठक में समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों की उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित अपराध और मर्ग प्रकरणों के त्वरित निराकरण, शिकायतों की समीक्षा, यातायात व्यवस्था में सुधार और नियमों के कड़ाई से पालन को लेकर दिशा-निर्देश देना था।

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाएं, आम जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। विशेष रूप से रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने और गंभीर अपराधों की रोकथाम के लिए रणनीति अपनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, यातायात नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के साथ नागरिकों को जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाने को कहा गया। यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रभावशाली पहल करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, अनुभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सहित सभी थाना प्रभारियों की उपस्थिति रही।