कोरबा में आबकारी टीम पर हमला, महिलाओं समेत 11 आरोपी गिरफ्तार

28

The Duniyadari : आमापाली गांव में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी विभाग की टीम पर हमला

कोरबा जिले के आमापाली गांव में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि शंकर खड़िया और उसके परिजन व रिश्तेदारों ने टीम के साथ मारपीट की, गाली-गलौज किया, शासकीय वाहन को क्षतिग्रस्त किया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।

इस संबंध में आबकारी कार्यालय कोरबा के अधिकारी नारायण सिंह कंवर की शिकायत पर थाना उरगा में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा और अन्य गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पुरुष और दस महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।