कोरबा में आबकारी विभाग की कार्रवाई पर बवाल, टीम प्रभारी को बनाया बंधक

33

The Duniyadari : आबकारी टीम पर ग्रामीणों का हमला, प्रभारी ढाई घंटे तक रहे बंधक

कोरबा ।कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की कार्रवाई उस समय विवाद में बदल गई, जब गांव पहुंचे विभागीय दल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान टीम प्रभारी को ग्रामीणों ने घेरकर बंधक बना लिया, जबकि मुखबिर और वाहन चालक के साथ मारपीट की गई। कार्रवाई के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया।

बताया गया कि आबकारी विभाग की टीम एक गांव में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के उद्देश्य से पहुंची थी। गांव में प्रवेश करते ही कुछ ग्रामीणों के साथ कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते उग्र हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने टीम प्रभारी को अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें बाहर जाने से रोक दिया। वहीं मुखबिर और चालक को भी निशाना बनाया गया।

स्थिति बिगड़ती देख टीम के अन्य सदस्य किसी तरह मौके से निकलकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने में सफल रहे। इसके बाद सहायता के लिए आपात सेवा को भेजा गया, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते तत्काल कार्रवाई संभव नहीं हो सकी। बाद में उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद टीम प्रभारी को सुरक्षित बाहर निकाला।

आबकारी विभाग का कहना है कि हमले के दौरान सरकारी वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि ग्रामीणों का आक्रोश मुखबिर को लेकर था, जिसे लेकर गांव में पहले से नाराजगी बनी हुई थी। इसी कारण विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर निगरानी बढ़ा दी है। उरगा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं आबकारी विभाग ने भी भविष्य में किसी भी कार्रवाई से पहले सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की बात कही है, ताकि कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।