The Duniyadari : कोरबा। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के पूर्व जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव ने सोमवार को ऐसा स्वागत-सम्मान और शक्ति प्रदर्शन किया कि पूरे शहर की राजनीति में चर्चा तेज हो गई है। BJYM के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया के प्रथम नगर आगमन पर उमेश यादव की अगुवाई में हुए स्वागत कार्यक्रम ने कोरबा में बड़ा राजनीतिक संदेश दिया।
राहुल टिकरिया के स्वागत को लेकर शहर का लगभग हर प्रमुख चौराहा, मार्ग और प्रमुख स्थान पोस्टरों, बैनरों और फ्लैक्स से पटा हुआ नज़र आया। यह दृश्य बताता है कि उमेश यादव की संगठनात्मक तैयारी और राजनीतिक सक्रियता किस स्तर पर कायम है।
युवाओं का जोश इतना तीव्र था कि स्वागत रैली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ उमेश यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी दिखाई दी।
उपाध्यक्ष रहते हुए भी उमेश यादव की पहचान युवाओं को जोड़ने वाले, ऊर्जा से भरपूर और जमीन से जुड़े नेता की रही है, और मंगलवार का दृश्य बता गया कि उनका प्रभाव आज भी बरकरार है।
कार्यक्रम में मौजूद कई युवाओं ने कहा—“उमेश भैया जहां बोल दें, वहां माहौल अपने आप बन जाता है।”
सूत्रों के अनुसार उमेश यादव को संघ से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक का सानिध्य और मार्गदर्शन लगातार मिलता रहा है, जिसने संगठन में उनकी भूमिका को और मजबूत किया है। उनकी यही कनेक्टिविटी उन्हें भविष्य की जिम्मेदारियों के लिए एक उपयुक्त चेहरा बनाती है।
संगठन के अंदर चल रही चर्चाओं के अनुसार उमेश यादव अब आगामी जिला अध्यक्ष पद के बेहद मजबूत दावेदार के रूप में उभर रहे हैं।
उनकी सक्रियता, युवाओं का समर्थन, शहरभर में दिखा उनका प्रभाव और वरिष्ठ नेतृत्व का सानिध्य—इन सबने उनकी दावेदारी को न सिर्फ मजबूती दी है बल्कि कोरबा की युवा राजनीति में उन्हें एक केंद्रीय चेहरा बना दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया के स्वागत के दौरान हुआ यह ज़ोरदार शक्ति प्रदर्शन आने वाले दिनों में जिले की राजनीतिक और संगठनात्मक दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।












