कोरबा में गोलीकांड, दो की मौत, एक घायल, मुख्यमंत्री प्रवास के बीच कोरबा में मचा हड़कंप

19

The Duniyadari : कोरबा। जिले से मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। हरदीबाजार थाना क्षेत्र के भिलाई बाजार में मंगलवार देर शाम गोलीकांड से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, सीआईएसएफ का एक जवान छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था। इसी दौरान किसी पारिवारिक विवाद को लेकर कहासुनी बढ़ी और जवान ने आवेश में आकर गोली चला दी। इस गोलीबारी की चपेट में तीन लोग आ गए। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही हरदीबाजार पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी जवान से पूछताछ में जुटी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।