The Duniyadari : कोरबा जिले से सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कारखाना मोहल्ला निवासी और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता, जनपद सदस्य एवं ठेकेदार अक्षय गर्ग पर अज्ञात बदमाशों ने खुलेआम जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल अक्षय गर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है। अक्षय गर्ग ग्राम केशलपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान एक काले रंग की कार से पहुंचे तीन अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से अचानक हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल अवस्था में अक्षय गर्ग को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, समर्थक और परिजन जमा हो गए। माहौल गमगीन होने के साथ-साथ आक्रोशपूर्ण भी बना हुआ है।
सूचना मिलने पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और हालात संभाले। जिला स्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए नाकेबंदी कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
दिनदहाड़े एक जनप्रतिनिधि की हत्या ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।













