कोरबा में दिशा बैठक: सांसद ज्योत्सना महंत ने डीएमएफ, जनमन योजना और धान खरीदी पर रखी बात

24

The Duniyadari : कोरबा, 22 जनवरी। कोरबा कलेक्टोरेट स्थित सभा कक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत शामिल हुईं। बैठक के दौरान उन्होंने जिले के विकास से जुड़ी योजनाओं, जनमन योजना की प्रगति और धान खरीदी व्यवस्था को लेकर अपने विचार साझा किए।

जनमन योजना के तहत डीएमएफ फंड से होंगे विकास कार्य

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में सांसद महंत ने बताया कि जनमन योजना के अंतर्गत जिले में 70:30 के अनुपात में कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी सभी आंकड़े सामने नहीं आए हैं, लेकिन कोरबा जिले को डीएमएफ मद में पर्याप्त राशि प्राप्त है। इस राशि का उपयोग विद्यालयों के जीर्णोद्धार, पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने और जल जीवन मिशन के तहत बोरवेल निर्माण जैसे कार्यों में किया जाएगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विभिन्न योजनाओं की घोषणा की जा चुकी है और आने वाले समय में उनके धरातल पर उतरने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। जनप्रतिनिधि समय-समय पर प्रशासन से संवाद कर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर नजर रखेंगे।

धान खरीदी को लेकर सरकार पर तंज

धान खरीदी में अनियमितता के सवाल पर सांसद ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में अब तक कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया है। हालांकि उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि प्रदेश में “दो पैरों वाले चूहे” सक्रिय हैं, तो संभव है वही धान गायब कर रहे हों, क्योंकि कहीं कोई निशान तक नहीं दिख रहा।

उन्होंने दावा किया कि धान खरीदी में भ्रष्टाचार का मामला अब करोड़ों के स्तर तक पहुंच चुका है और इसे छुपाया नहीं जा सकता। इस विषय पर नेता प्रतिपक्ष श्री चरणदास महंत अधिक जानकारी रखते हैं और वही इसे विस्तार से सामने रख सकते हैं।

संसद में उठेगा धान घोटाले का मुद्दा

सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि धान खरीदी से जुड़ा भ्रष्टाचार आने वाले समय में संसद में जोर-शोर से उठाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक हुए भ्रष्टाचार को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनेगा।

कांग्रेस नेताओं की रही मौजूदगी

दिशा बैठक में जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष मनोज चौहान, कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल, वरिष्ठ नेता हरीश परसाई, रामपुर विधायक प्रतिनिधि प्रवीण ओगर सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान जिले से जुड़े विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर चर्चा हुई और प्रशासन से विकास कार्यों में गति लाने की अपेक्षा जताई गई।

सांसद ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि कोरबा जिले के समग्र विकास के लिए निरंतर संवाद और निगरानी बेहद जरूरी है।