कोरबा में नगर सेना में उबाल: बर्खास्तगी से आहत जवान की आत्महत्या कोशिश, कार्रवाई की मांग पर धरना

8

The Duniyadari : कोरबा जिले में नगर सेना से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने प्रशासनिक महकमे में हलचल मचा दी है। सेवा से निकाले जाने के बाद मानसिक रूप से टूटे नगर सेना के जवान द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की घटना के बाद अब उसके साथी जवान खुलकर विरोध में उतर आए हैं।

जानकारी के मुताबिक, नगर सेना के जवान संतोष पटेल को जिला सेनानी द्वारा सेवा से बाहर कर दिया गया था। इस फैसले से आहत होकर संतोष ने कलेक्टोरेट परिसर में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर पहले उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

मामले को और गंभीर बनाता है वह सुसाइड नोट, जो संतोष पटेल ने जहर सेवन से पहले लिखा बताया जा रहा है। नोट में उसने डिविजनल कमांडेंट और कोरबा कमांडेंट पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। इस खुलासे के बाद नगर सेना के जवानों में भारी आक्रोश फैल गया है।

घटना के विरोध में नगर सेना कार्यालय परिसर में जवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बर्खास्त जवान को तुरंत बहाल किया जाए और जिला सेनानी अनुज एक्का के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि इससे पहले भी महिला नगर सैनिकों ने जिला सेनानी पर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए शिकायत की थी, जिससे मामला पहले से ही संवेदनशील बना हुआ था। अब ताजा घटना के बाद प्रशासन और पुलिस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, वहीं निष्पक्ष जांच की मांग तेज होती जा रही है।