The Duniyadari : कोरबा के कटघोरा निवासी पत्रकार अरविंद शर्मा और उनके सहयोगी अमरजीत शर्मा से जुड़ा छेड़छाड़ का मामला नया मोड़ ले गया है। शिकायत करने वाली महिला ने अब अपने बयान को वापस लेते हुए थाने में आधिकारिक रूप से आवेदन जमा किया है, जिसमें उसने कोई कार्रवाई नहीं कराने की इच्छा जताई है।
यह मामला पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक की लालपुर ग्राम पंचायत का है, जहां भ्रष्टाचार उजागर करने के बाद पत्रकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। महिला ने शपथ पत्र में स्पष्ट किया कि शिकायत में कुछ बातें गलत तरीके से बढ़ा-चढ़ाकर लिखी गई थीं।
मीडिया में वायरल ऑडियो में महिला ने बताया कि घटना के समय वह कैंटीन में काम कर रही थी और उसने कभी शिकायत दर्ज कराने का इरादा नहीं रखा। पुलिस जांच में भी महिला ने स्वीकार किया कि आवेदन में कही गई बातें पूरी तरह सही नहीं थीं। शिकायत वापस लेने के बाद दोनों पत्रकारों को फिलहाल राहत मिली है।
पहले का आरोप:
6 अक्टूबर 2025 को महिला ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोप लगाया था कि लालपुर बस स्टैंड पर पत्रकारों ने उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। उसने बताया था कि विरोध करने पर आरोपी वहां से भाग गए। अब महिला ने साफ कर दिया है कि वह किसी कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं करती।



























