कोरबा में पुलिस की सख्ती, अब तक 167 वारंटियों को दबोचा गया

38

The Duniyadari : कोरबा। ऑपरेशन शांति के तहत कोरबा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए 64 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। इनमें 14 ऐसे आरोपी शामिल हैं जो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर थे।

त्योहारी अवसर पर जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत रखने और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए यह विशेष मुहिम चलाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि अगस्त माह में भी एक दिवसीय अभियान में 103 वारंटियों की गिरफ्तारी की गई थी। अब तक कुल 167 वारंटियों को पकड़ा जा चुका है।

ताज़ा कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों में 50 पर गिरफ्तारी वारंट और 14 पर स्थायी वारंट लंबित थे। अभियान में सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

  • कटघोरा और पाली थानों ने 6-6 वारंटियों को दबोचा।
  • कोतवाली, सिविल लाइन और बाकीमोंगरा पुलिस ने 5-5 गिरफ्तारियां कीं।
  • स्थायी वारंटियों की धरपकड़ में बालको, दीपका और कटघोरा थाने ने 2-2 आरोपी पकड़े।