कोरबा में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

12

The Duniyadari :कोरबा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में सोमवार को “पुलिस स्मृति दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की आंतरिक सुरक्षा, एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर, महापौर संजू देवी राजपूत सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर जवानों को नमन किया।

इस अवसर पर कोरबा जिले के 12 शहीद पुलिसकर्मियों के नाम लेकर श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में परेड दल ने “शोक शस्त्र” कर मौन धारण करते हुए शहीदों को सलामी दी।

कार्यक्रम के दौरान शहीद जवानों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक तिवारी ने शहीद परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

हर वर्ष 21 अक्टूबर को देशभर में “पुलिस स्मृति दिवस” मनाया जाता है, जो उन वीर जवानों की याद में समर्पित है जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

कार्यक्रम में एएसपी नितीश सिंह ठाकुर, सीएसपी दर्री विमल पाठक, सीएसपी कोरबा भूषण एक्का, डीएसपी प्रतिभा मरकाम, एसडीओपी पंकज ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, शहीद परिवार और मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।