कोरबा में बड़ी कार्रवाई: महिला सब-इंस्पेक्टर दुष्कर्म केस में निलंबित

37

The Duniyadari : कोरबा। दुष्कर्म से जुड़े एक संवेदनशील मामले में लापरवाही पाए जाने पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सिविल लाइन थाना में पदस्थ महिला सब-इंस्पेक्टर अनिता खेस को निलंबित कर दिया।

पीड़िता की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों—जांच में गड़बड़ी, महत्वपूर्ण साक्ष्यों को सही तरीके से पेश न करना और आरोपी की गिरफ्तारी के नाम पर 20 हजार रुपये मांगने—ने पूरे पुलिस विभाग को हिला दिया।

पीड़िता द्वारा अपनी शिकायत महिला आयोग और डीजी कार्यालय तक पहुंचाने के बाद विभाग में हंगामा मच गया, जिसके तुरंत बाद एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबन आदेश जारी किया।

मामला क्या है?

यह प्रकरण सिविल लाइन क्षेत्र से संबंधित है।

पीड़िता ने प्रवीण डहरिया नाम के युवक पर शादी का भरोसा दिलाकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमा तो दर्ज हो गया, लेकिन जांच आगे बढ़ने के साथ कई अनियमितताएँ सामने आती गईं, जिन्हें देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच अधिकारी पर कार्रवाई करना जरूरी समझा।