कोरबा में युवती ने हाथ की नस काटने का किया प्रयास

42

The Duniyadari: कोरबा में एक युवती ने मोबाइल पर बातचीत के दौरान गुस्से में आकर अपनी हाथ की नस काटने का प्रयास किया।

घटना श्याम मंदिर के पास एटीएम में हुई, जहां युवती काफी देर तक मोबाइल पर बात करते हुए इधर-उधर घूम रही थी।

अचानक उसने पास रखे ब्लेड से अपने दाएं हाथ पर 21 बार वार किए और बेहोश हो गई।

राहगीरों ने 112 को सूचना दी, जिसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई ¹.