कोरबा में रिश्वत कांड: एएसआई गिरफ्तार

11
Oplus_16908288

The Duniyadari: कोरबा-  छत्तीसगढ़ में पुलिस महकमे की छवि पर एक और दाग लग गया है। कोरबा जिले के हरदीबाजार थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) मनोज मिश्रा को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया।

घटना का खुलासा तब हुआ जब प्रार्थी पंचराम चौहान, निवासी केसला, जिला कोरबा, ने ACB बिलासपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके पास एक बोलेरो वाहन है और कुछ दिन पहले रात करीब 1 बजे एएसआई मनोज मिश्रा उसके घर आया और आरोप लगाया कि उसकी गाड़ी से डीजल चोरी का काम होता है।

मनोज मिश्रा ने गाड़ी को थाने ले जाने के लिए कहा और रास्ते में कार्रवाई से बचाने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। जब प्रार्थी ने यह राशि देने में असमर्थता जताई तो आरोपी एएसआई ने गाड़ी अपने पास रख ली। हालांकि, अगले दिन सुबह गाड़ी वापस करते हुए आरोपी ने कहा कि “जल्द पैसे की व्यवस्था कर लेना।”

प्रार्थी ने मनोज मिश्रा को रिश्वत नहीं देने का निश्चय किया और एसीबी से संपर्क किया। शिकायत का सत्यापन सही पाए जाने पर ACB ने जाल बिछाया।