The Duniyadari : कोरबा। अब जिले में रेत खदानों का आवंटन पारंपरिक तरीके से नहीं, बल्कि आधुनिक ई-नीलामी प्रणाली के तहत किया जाएगा। छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2025 के प्रावधानों के अनुसार, सभी रेत खदानों की नीलामी एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया में संपन्न की जाएगी।
खनिज साधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस प्रणाली के तहत निविदा प्रकाशन से लेकर बोलीदाताओं के पंजीयन, तकनीकी जांच, लॉटरी प्रक्रिया और पात्र बोलीदाता के चयन तक सभी चरण डिजिटल रूप में पूरे किए जाएंगे।
ई-नीलामी से संबंधित प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 29 अक्टूबर 2025, बुधवार को दोपहर 3:30 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में होगा।
प्रशासन ने बताया कि रेत खदानों की नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति इस प्रशिक्षण में शामिल होकर संपूर्ण ऑनलाइन प्रक्रिया और उसके नियमों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।




























