कोरबा में शराब दुकान भर्ती घोटाला: बेरोजगार युवकों से करोड़ों की ठगी?

0
21

The Duniayadari :कोरबा– जिले में आबकारी विभाग से जुड़े एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें ऑल सर्विस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर और उनके एजेंटों ने बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की है। घोटाला शराब दुकानों के लिए सेल्समेन और सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के नाम पर किया गया।

कैसे हुआ घोटाला?

सूत्रों के अनुसार, कंपनी के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर भरत राव और उनके सहयोगी एजेंट दिनेश यादव व जितेंद्र ने पिछले एक साल में सैकड़ों युवकों से मोटी रकम वसूली। सुपरवाइजर पद के लिए 2 से 3 लाख रुपए और सेल्समेन के लिए 90,000 से 1.2 लाख रुपए तक की मांग की गई। बेरोजगार युवकों को आकर्षक वेतन और स्थायी नौकरी का लालच देकर यह ठगी की गई।

शिकायत के बाद हुआ खुलासा

घोटाले का पर्दाफाश तब हुआ, जब कुछ पीड़ित युवकों ने अपनी शिकायत जिला प्रशासन और पुलिस में दर्ज कराई। पीड़ितों का कहना है कि कंपनी के एजेंटों ने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र दिए, लेकिन जब उन्होंने नियुक्ति स्थान पर जाकर जॉइनिंग की कोशिश की, तो उन्हें असलियत का पता चला।