कोरबा में शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप, युवक पर बलात्कार का केस दर्ज

10

The Duniyadari : कोरबा, 13 दिसंबर।कोरबा जिले में एक 23 वर्षीय युवती ने शादी का वादा कर शारीरिक शोषण किए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने शक्ति जिले के जैजैपुर निवासी 25 वर्षीय युवक हेमंत चन्द्रा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2019 में उसकी पहचान फेसबुक के माध्यम से हेमंत चन्द्रा से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। इसी दौरान युवक ने शादी करने का भरोसा दिलाया और इसी विश्वास के आधार पर उसने शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी युवक ने पहले परिजनों को मनाने का बहाना बनाया और अब शादी से साफ इंकार कर रहा है।

शिकायत में युवती ने यह भी उल्लेख किया है कि आरोपी कई बार कोरबा स्थित उसके घर आया और हाल ही में उसे बिलासपुर के एक होटल में भी ले गया। पीड़िता के अनुसार, युवक वर्तमान में किसी अन्य युवती से विवाह की तैयारी कर रहा है।

पीड़िता ने यह आरोप भी लगाया कि आरोपी की मां जैजैपुर क्षेत्र में कांग्रेस की एक प्रभावशाली नेता हैं, जिसके कारण वह खुद को असहाय महसूस कर रही है और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रही है।

मामले की पुष्टि करते हुए कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि युवती की लिखित शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।