The Duniyadari : कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आवास पर छापा मारकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को मौके से तीन युवक और पांच युवतियां मिली हैं, जिनसे फिलहाल थाने में अलग-अलग पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार डिंगापुर और रामपुर के बीच स्थित एक मोहल्ले में बीते काफी समय से असामान्य आवाजाही देखी जा रही थी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मकान मालकिन सुरती पटेल के घर पर अक्सर बाहरी लोग आते-जाते रहते थे, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा था। आपत्ति जताने पर लोगों को कथित तौर पर अभद्र व्यवहार और डराने-धमकाने की शिकायत भी सामने आई थी।
लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर शनिवार को पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान घर में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए सभी को काबू में कर लिया। मामले से जुड़े तथ्यों की जांच जारी है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।















