The Duniyadari : कोरबा। सोमवार की सुबह शहरवासियों के लिए भारी मुसीबत बन गई, जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी (SPM) परिसर के नजदीक खड़ी एक मालगाड़ी ने पूरे इलाके का यातायात कई घंटों तक रोक दिया। कोयला लेकर पहुँची यह ट्रेन सुबह करीब 7 बजे मुख्य मार्ग पर अटक गई, जिसके बाद शहर के कई हिस्सों में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगती चली गईं।
इस अचानक बने जाम ने खासतौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों, ट्रेनिंग संस्थानों के युवाओं और दफ्तर पहुँचने वाले कर्मचारियों की दिनचर्या बिगाड़ दी।
क्या हुआ था?
- SPM परिसर के पास कोयला लोडेड मालगाड़ी लंबे समय तक उसी स्थान पर खड़ी रही।
- रेलक्रॉसिंग और मुख्य सड़कें अवरुद्ध हो गईं।
- देखते ही देखते CSEB चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, शारदा विहार चौक जैसे प्रमुख क्षेत्र वाहनों से ठसाठस भर गए।
स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत
सुबह की भीड़भाड़ के समय जब स्कूल बसें अलग-अलग रूट से बच्चों को लेने-छोड़ने निकलती हैं, उसी दौरान जाम के कारण पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई।
शारदा विहार के निवासी राजेश कुमार ने बताया—
“मेरे बेटे की स्कूल बस करीब आधे घंटे तक चौक में ही अटकी रही। बच्चा बस में परेशान हो गया था। कई बसें आगे ही नहीं बढ़ पा रही थीं।”
कई बच्चों को स्कूल पहुँचने में देर हुई, वहीं कुछ बसें अगले स्टॉप तक पहुँच ही नहीं पाईं।
दफ्तर और ट्रेनिंग सेंटर जाने वालों का समय बिगड़ा
जाम का सबसे बड़ा असर उन लोगों पर पड़ा जो रोज़ाना समय से दफ्तर या ट्रेनिंग के लिए निकलते हैं।
कई लोग जाम की वजह से अपने-अपने कार्यस्थलों पर देर से पहुँचे, जिससे दिनभर की योजना प्रभावित हो गई।
घंटों तक चली अव्यवस्था
रोड के एक हिस्से पर रास्ता बेहद संकरा होने के कारण वाहनों की आवाजाही एकतरफा हो गई। इससे कई जगह अराजक स्थिति भी बन गई।
दोपहर तक हालात सामान्य नहीं हो पाए और पुलिस को अस्थायी रूप से रूट डायवर्ट करना पड़ा।














